आगामी त्यौहारों को शांति पूर्ण तरीक़े से मिलजुल कर मनायें-क्षेत्राधिकारी 

पूरनपुर/पीलीभीत।आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को थाना सेहरामऊ उत्तरी थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी पूरनपुर एवं नायब तहसीलदार पूरनपुर की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के वर्तमान ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान एवं कोटेदारों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। पीस कमेटी मीटिंग में क्षेत्राधिकारी पूरनपुर ज्योति यादव ने आगामी त्योहारों होली एवं शब-ए-बारात को शांति पूर्वक व मिलजुल कर भाई चारे के साथ मनाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रभारी निरीक्षक थाना सेहरामऊ उत्तरी कमलेश मिश्रा ने बताया कि रंगों का त्यौहार होली एवं रोशनी का पर्व शबे बारात नजदीक है। क्षेत्र में होली पर्व को आप सब शांति सौहार्द पूर्ण तरीके से मनायें।इसी के साथ मीटिंग के दौरान उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में 62 स्थानों पर होलिका का दहन होता।यदि कोई व्यक्ति त्यौहार पर हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है तो आप लोग तत्काल थाना पुलिस को सूचित करें जिससे खुराफातियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जा सके।त्यौहारों पर शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करवाई जायेगी।पुलिस द्वारा लगातार गांव-गांव असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।मीटिंग में मौजूद नायब तहसीलदार ने कहा कि अगर किसी गांव में त्योहारों आदि से सम्बंधित समस्या है तो आप लोग बताएं जिसका तत्काल निराकरण कराया जा सके।इस दौरान मीटिंग में थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा की क्षेत्र में पुलिस गश्त तो रहती ही है और प्रधान गांव का जिम्मेदार व्यक्ति होता है इसलिए आप सभी प्रधान अपने-अपने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने में हमारा सहयोग करें।आयोजित मीटिंग में चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर सनी सिंह,उप निरीक्षक रिशाल सिंह,उपनिरीक्षक विनोद तिवारी,सुरेश शुक्ला,टिंकू अवस्थी, किन्दर सिंह, राममूर्ति,सहित क्षेत्र के तमाम वर्तमान एवं पूर्व प्रधान व कोटेदार एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।