चकिया- क्षेत्र के इस गांव के पास इस नदी पर बने पुल में पड़ी दरार, कर रहा है हादसों का इंतजार

क्षेत्र के इस गांव के पास इस नदी पर बने पुल में पड़ी दरार, कर रहा है हादसों का इंतजार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया/चंदौली- क्षेत्र के मंगरौर गांव के पास कर्मनाशा नदी पर बने प्राचीन पुल में शुक्रवार को पुल के नीचे दीवार में एक बड़ी दरार देखने को मिली दरार दिखने से लोगों में काफी डर सा हो गया है और लोक मास्टर बन गया है कि पुल में दरार पड़ जाने से यह कभी भी ध्वस्त हो सकता है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है फुल में दरार पड़ने के बारे में अब तक विभागीय अधिकारियों को कुछ अता पता ही नहीं है विभागीय अधिकारी मस्त पड़े हुए हैं

आपको बता दें कि मगरौर गांव के पास लतीफ शाह से निकलने वाली कर्मनाशा नदी पर वर्षों पूर्व एक बड़ा पुल का निर्माण कराया गया था और उसको बहुत ही मजबूत बनाया गया था कुछ बुजुर्गों का कहना है कि इस पुल में निर्माण कराते समय कारीगरों द्वारा पुल के नीचे लगाए गए सभी खंभों में लड़कियों की बलि दी गई थी जिसकी वजह से वह पुल आज तक टिका हुआ है और आपको बता दें कि यह पुल यूपी और बिहार के रास्ते को जोडने
वाला एक मात्र पुल है जिससे कि हजारों वाहनो का प्रतिदिन आवागमन होता है और यह पुल काफी जर्जर हो चुका है और यह काफी सकरा भी है काफी दिनों से लोगों की मांग है कि इस पुल को छोड़कर एक दूसरा पुल बनाया जाए तथा इससे उसकी चौड़ाई ज्यादा हो सके और शुक्रवार को इस पुल के नीचे एक बड़ी दरार देखने को मिली और पूल में पड़ी दरार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है और ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस पुल का निर्माण तथा मरम्मत जल्द से जल्द नहीं कराया गया तो कोई बड़ा हादसा होने से रोक नहीं सकता है