पनकी के प्रसिद्ध अद्वितीय शिव मन्दिर में धूम-धाम से मनी शिवरात्रि

प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी हुवा भण्डारे व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/महेश प्रताप सिंह).ढाई सौ वर्ष से भी अधिक प्राचीन अद्वितीय शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन प्रतिवर्ष भंडारा आयोजित किया जाता है। यह भंडारा मंदिर के ट्रस्टी अवनीश अवस्थी, मालिनी अवस्थी, माता ऊषा अवस्थी एवं परिवार के सदस्यों द्वारा आयोजित किया जाता है। दूर-दूर से लोग इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने आते हैं। अद्वितीय शिव मंदिर में उपस्थित भगवान शिव का विग्रह अत्यंत प्राचीन है। भंडारे की खास बात यह भी रहती है कि भोजन के साथ-साथ भक्ति संगीत भजनों व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहती है। प्रसिद्ध गायिका श्रीमती मालिनी अवस्थी के अतिरिक्त कानपुर की गायिका एवं उनके शिष्य कविता सिंह, रेनू गौर एवं दल ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भोलेनाथ की शोभायात्रा भी निकली प्रातः काल 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ भंडारा देर शाम तक अनवरत चलता रहा। आसपास के क्षेत्र के लोग देर शाम तक प्रसाद ग्रहण करने आते रहे।