चकिया - बच्चों ने गीत संगीत से लोगों का मोही मन, विधायक प्रतिनिधि ने तीन बच्चों को लिया गोद,कहा......

बच्चों ने गीत संगीत से लोगों का मोही मन, विधायक प्रतिनिधि ने तीन बच्चों को लिया गोद,कहा......

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया -बीआरसी चकिया के प्रांगण में *सुपर10 आफ चकिया (परिषदीय विद्यालय) परीक्षा प्रतियोगिता के सम्मान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें *मुख्य अतिथि विधायक चकिया शारदा प्रसाद जी उनके प्रतिनिधि श्री अश्वनी दूबे, विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज गुप्ता (वरिष्ठ चिकित्सक हेरिटेज हॉस्पिटल वाराणसी) बीएसए श्री भोलेन्द्र प्रताप सिंह खंडशिक्षाधिकारी चकिया श्री चन्द्रशेखर आज़ाद ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपरोक्त गणमान्य अतिथियों के साथ ही वहां मंचासीन चेयरमैन श्री अशोक बागी, ब्लाक प्रमुख श्री शिवेंद्र प्रताप सिंह, एस आर वी एस के एम डी श्री श्यामजी सिंह, श्री रवि जायसवाल, आलोक जायसवाल,खंडशिक्षाधिकारी नौगढ़ श्री अरविंद सिंह ने परीक्षा में चयनित समस्त 16 बच्चों (कुछ स्थानों पर संयुक्त रूप से चयनित), उनके प्रधानाध्यापकों और उनके माता-पिता को पुरस्कार, प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया साथ ही चयनित बच्चों में दोनो वर्ग में प्रथम को साइकिल, द्वितीय को स्टडी टेबल, तृतीय को दीवार घड़ी, चतुर्थ को प्रतियोगी पुस्तकें तथा पंचम को स्टेशनरी दिया गया। विशेष उल्लेखनीय है कि सुपर10 की टीम ने इन सभी बच्चों के शिक्षा की जिम्मेदारी ली तो विधायक प्रतिनिधि अश्विनी दूबे ने आगे बढ़कर इसमें से 3 बच्चों को शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से गोंद लिया। *जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने सुपर 10 टीम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अपने आप मे एक अनूठा प्रयास है जो बेसिक शिक्षा की उन्नति में बहुत सार्थक सिद्ध होगा और उन्होंने टीम को हर कदम पर हर तरह का सहयोग देने का वादा किया जिससे बेसिक शिक्षा को शीर्ष पर ले जाया जा सके। इस अवसर पर प्रा. वि. चकिया प्रथम के बच्चों ने सरस्वती वंदना,प्रा.वि. गोगहरा के बच्चों ने अंग्रेजों में वेलकम सांग और प्रा.वि. बियासड़ के बच्चों ने एक देश एक सुर एक संस्कृति विषय पर मिले सुर मेरा तुम्हारा कार्यक्रम द्वारा सबका मन मोहा। कार्यक्रम का संचालन *अजय गुप्ता(संयोजक) तथा अनुराधा कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन खंडशिक्षाधिकारी चकिया श्री चन्द्रशेखर आज़ाद ने किया। इस मौके पर इमरान अली, रीता पाण्डेय, रजनी जायसवाल, अनुराधा, उषा श्रीवास्तव, राजेश पटेल, चंद्रभान विवेक सिंह, अनिल यादव, राजेश यादव, पुष्कर सिंह, अशोक प्रजापति,संजय यादव, शशांक मिश्र, राजेश दुबे, संदीप यादव, राजीव सिंह इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।