तेज आंधी में जला भैसाहिया जंगल,शासन के पौधरोपण अभियान के तहत हाल ही में लगाए गए थे नए पौध*

*निघासन खीरी*


*▶️लुधौरी पंचायत के अंतर्गत घाघी नदी से सटे भैसाहिया जंगल मे अज्ञात कारणों से लगी आग,पूरा जंगल जलकर हुआ खाक*

*▶️जंगल के आस पड़ोस खेती करने वाले मंडप फार्म के दर्जनों किसानों ने जल संसाधनों से कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग,खेतों में खड़ी फसल को भी बचाने के किए सार्थक प्रयास*