इलिया - जानिए कौन बने सुल्तानपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

सैदूपुर- क्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान पद के उप चुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ। जो कि दो प्रत्याशियों के लिए वोट डाले जा रहे थे। राजकुमार उर्फ जुगनू ,व मनीष चौहान उर्फ गोलू, का आमने-सामने मुकाबला था। ग्राम सभा में कुल 1306 मतो में 1006 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जो शाम पांच बजे तक मतदान खत्म होने के बाद पीठासीन अधिकारियों ने मतपेटियो को सील किया। जिसके बाद मत बेटियों को खंड विकास कार्यालय ले जाया गया उसके बाद बुधवार की सुबह मतगणना शुरू हुई जिसमें की राम कुमार केसरी 195 से विजई रहे और उन्हें ग्राम प्रधान पद का प्रमाण पत्र विभागीय अधिकारियों द्वारा दे दिया गया

बता दें कि सुल्तानपुर के प्रधान संतु प्रसाद की 23 अक्टूबर 2019 को मृत्यु हो जाने के बाद प्रधान का पद खाली हो गया था जिसके लिए मतदान को लेकर मतदाताओं में खास उत्साह रहा। सुबह से मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की कतारें लगीं रही। दोपहर 12 बजे तक करीब 40 फीसदी मतदान हुआ था। दोपहर तक मतदान में काफी तेजी देखी गई। वहीं शाम 4 बजे तक दोनों बूथ खाली हो चुके थे। एडिशनल एसपी वीरेंद्र कुमार ने दोनों बूथों का निरीक्षण किया। शाम पांच बजे तक कुल 77 फीसदी मतदान हुआ। मत पत्र के माध्यम से हुए उपचुनाव में वोट डालने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही। मतदान समाप्त होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान पेटियों को सील कर ब्लाक मुख्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा कराया। पांच फरवरी को ब्लॉक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणनाहुई और मतगणना में 2 प्रत्याशी राजकुमार केसरी तथा पूर्व प्रधान के पुत्र मनीष चौहान के बीच हुई लड़ाई में 195 वोटों से मनीष चौहान को राजकुमार केसरी ने पीछे छोड़ा तथा ग्राम प्रधान पद पर अपना कब्जा जमा लिया यहीं परिणाम घोषित करने के बाद विजयी प्रधान को प्रमाणपत्र दिया गया। राजकुमार केसरी के ग्राम प्रधान बनने पर ग्राम वासियों में काफी हर्ष व्याप्त रहा वह लोगों ने आपस में मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई