बरखंडी स्मारक राज्य हाकी प्रतियोगिता में रामपुर की टीम रही विजेता।

अमित श्रीवास्तव।

शिवगढ़ रायबरेली। क्षेत्र के बरखंडी स्मारक राज्य हाकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को सम्पन्न हो गया, फाइनल मुकाबला रामपुर और सुल्तानपुर की टीमों के बीच हुआ जिसमें तीन, दो के अन्तर से रामपुर विजई रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला गोल 20 मिनट पर रामपुर की तरफ से अजय ने किया, दूसरा फील्ड गोल 25 मिनट पर सुल्तान पुर की ओर से प्लांटी कॉर्नर पर दिनेश पटेल के द्वारा किया गया, तीसरा गोल 34 मिनट पर रामपुर के द्वारा प्लांटी कॉर्नर पर अजय के द्वारा किया गया, 47 मिनट पर सुल्तानपुर की ओर से मोनिस अहमद के द्वारा फील्ड गोल किया गया, उसके बाद रामपुर की ओर 49 मिनट पर शोभित के द्वारा गोल किया गया। इस प्रकार रामपुर की टीम 3 और 2 से अंतर से विजई रही। उपविजेता टीम सुल्तानपुर के मोनिश अहमद को मैन आफ द मैच तथा रामपुर के अजय कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब प्राप्त हुआ, स्कोरर के रुप में अनुराग श्रीवास्तव व भूपेंद्र और योगेश रहे। फाइनल मैच के रेफरी कवि यादव और सुनील चौधरी रहे। विजई टीम को मुख्य अतिथि के रुप में पधारे राज्य एवम चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह और विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे राज्य मंत्री वीरेन्द्र तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा विजेता और उप विजेता टीम को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पूर्व एम एल सी व बरखंडी विद्या पीठ इन्टर कॉलेज के संरक्षक राजा राकेश प्रताप सिंह, प्रबंधक कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता व स्टॉफ, पूर्व विधायक राजा राम त्यागी, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, प्रधान रतीपाल रावत, पूर्व प्रधान विनोद कुमार आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण व वीरेंद्र तिवारी ने कोविड वार्ड का किया उद्घाटन।


बरखंडी विद्या पीठ इन्टर कॉलेज के मैदान में आयोजित बरखंडी स्मारक राज्य हाकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच के समापन पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद राज्य मंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवम शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश राजा मयंकेश्वर शरण सिंह वउत्तर प्रदेश राज्य स्तर राज्य निर्माण एवम श्रम विभाग आदि मंत्री वीरेन्द्र तिवारी, व पूर्व एम एल सी राजा राकेश प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, प्रधान रती पाल रावत आदि क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्मित कोविड वार्ड का फीता काट कर उद्घाटन किया। वहां मंच पर उनका व सभी मंचासीन आगंतुकों का स्वागत जिले के सी एम ओ डॉ वीरेन्द्र सिंह, सी एच सी अधीक्षक डॉ अमित सिंह, डॉ सौरभ सिंह, डॉ राकेश पाण्डेय, डॉ प्रेम शरण, डॉ सुनीता, फरमासिष्ट प्रमोद पांडेय, एन एम ए संदीप कुमार आदि चिकित्सा कर्मियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी ए एन एम, स्टॉफ नर्स, आशा कार्यकर्ता आदि स्टाफ व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।