पनकी में किराना व्यापारी की दुकान के बाहर खड़ी बोलेरो हुई चोरी

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/महेश प्रताप सिंह).कानपुर कमिश्नरेट के थाना पनकी मे चोरी लूट जैसे घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं। ताजा मामला कानपुर नगर के पनकी थाना क्षेत्र स्थित रतनपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत का है जहा दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी को चोरों ने चुरा कर फरार हो गये। पीड़ित ने चोरी की सूचना डायल 112 पर दी।

जानकारी के अनुसार पनकी रतनपुर चौकी अन्तर्गत मकान नम्बर E1/137 मिर्जापुर रतनपुर निवासी महेन्द्र गुप्ता जो कि किराने का काम करते हैं , आज 03/02/2023 सुबह लगभग 4 बजे उनकी दुकान के सामने खड़ी महिंद्रा बोलेरो गाड़ी UP77 H 1010 चोरी हो गयी । पीड़ित ने बताया कि सुबह जब गाड़ी चोरी हो जाने की जानकारी हुई तो सबसे पहले डायल 112 पर सूचना दी, साथ ही संबंधित पनकी थाना एवं रतनपुर पुलिस चौकी मे भी गाड़ी चोरी हो जाने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है। पनकी थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा गाड़ी चोरी की सूचना मिली हैं। आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।