अतिक्रमण हटवाने गयी राजस्व टीम पर ग्रामीणों का हमला, भारी पथराव

नायब तहसीलदार तथा तीन राजस्व कर्मी घायल, जेसीबी तोड़ी, चालक भी जख्मी

ब्लॉक प्रमुख पर भीड़ को उकसाने का आरोप, कई सरकारी गाड़ियां भी टूटी

कन्नौज। सदर तहसील के विकास खंड गुगरापुर के एक गाँव मे हो रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने गयी राजस्व टीम पर गुगरापुर के ब्लॉक प्रमुख के उकसाने पर भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह समेत तीन राजस्व कर्मियों को गंभीर चोटें आई और दो सरकारों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हमले में जेसीबी चालक को भी चोट आई है साथ ही जेसीबी भी क्षतिग्रस्त बताई जाती है। किसी तरह जान बचाकर वापस लौटे नायब तहसीलदार और उनकी टीम जॉइंट मजिस्ट्रेट को सूचना दी और फिर कोतवाली पहुंच कर मामले की एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। समाचार लिखे जाने तक हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण एफआईआर लिखे जाने पर मंथन चल रहा था। कोतवाली में नायब तहसीलदार द्वारा दी गयी तहरीर के मुताबिक चांदापुर बांगर के मजरा निवादा में हो रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटवाने के लिए एसडीएम सदर के निर्देश पर उनके नेतृत्व में राजस्व टीम गयी हुई थी। अवैध अतिक्रमण को हटाने के दौरान विनीत कुमार उर्फ अमित ठाकुर पुत्र अनिल कुमार निवासी कीरतपुर कोतवाली कन्नौज, बदाम सिंह पुत्र इतवारी, अनमोल पुत्र बादाम सिंह, रोहित पुत्र बादाम सिंह व विवेक कुमार पुत्र धान सिह समस्त निवासीगण निवादा कोतवाली कन्नौज एवं अज्ञात कई लोगों द्वारा एक राय होकर सरकारी कार्य में बाधा डालते अवैध अतिक्रमण को हटाने में अवरोध उत्पन्न किया गया। इसी दौरान ब्लाक गुगरापुर प्रमुख संदीप चतुर्वेदी अपने लगभग 50 अज्ञात व्यक्तियों के साथ अपने हाथों में लाठी- डंडा, ईट व अवैध धारदार हथियार लेकर आ गये। आते ही मारपीट पर आमाद- फसाद हो गये एवं धारदार हथियार, लाठी डंडा से मारते हुए ईंट पत्थर चलाने लगे व गाली गलौज करने लगे, जिससे राजस्व निरीक्षक अनिल प्रकाश व लेखपाल यज्ञदत्त के शरीर में काफी चोटे आ गयी। उपरोक्त अभियुक्तगण व अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राजस्व एवं पुलिस बल पर पथराव कर सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया अतिक्रमण हटाने में प्रयुक्त जे०सी०वी० के चालक अखिलेश कुमार पुत्र अच्छेलाल निवासी ग्राम सोहनपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया को रास्ते में रोककर जेसीबी को तोड़ते हुए उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा चालक को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। उक्त घटना से ग्राम निवादा में अफरा-तफरी का महौल उत्पन्न हो गया उपरोक्त व्यक्तियों व अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध असलहे लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर ललकारा गया तथा राजस्व कर्मियों के मोबाइल फोन एवं कीमती सामान व सरकारी अभिलेखो को छीन लिया गया। मैं नायब तहसीलदार मय राजस्व विभाग की टीम व पुलिस बल सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी प्रकार से थाना कोतवाली सदर वापस आया हूँ।नायब तहसीलदार ने रिपॉर्ट लिखकर कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए प्रार्थना पत्र कोतवाली प्रभारी को सौंप दिया। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पहुंचे जॉइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीना ने प्रभारी निरीक्षक को कड़ी कार्रवाई का निर्देश देने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार का भी निर्देश दिया है।