पुलिस बनी दलालों का अड्डा, कोर्ट के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां ।

कन्नौज खबर । ग्राम ककराहा थाना क्षेत्र तिर्वा कन्नौज में मारपीट का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र तिर्वा में दर्ज कर ली गई। जिसमें माननीय न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन क्षेत्रीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है और चुनाव के चलते पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप शिकायतकर्ता द्वारा लगाया जा रहा है।

� � � � �अतर सिंह पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम ककराहा थाना क्षेत्र तिर्वा जनपद कन्नौज को गांव के ही शैलेन्द्र उर्फ नन्हे, अमरेश पुत्र गजराज और अवधेश पुत्र करनलाल ने मारपीट की। जिससे पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और माननीय न्यायालय द्वारा विवेचना करने के लिए पुलिस को आदेश किया गया। लेकिन अतर सिंह पुत्र रामसेवक ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से न लेकर रफा-दफा करने में लगी है। जांचकर्ता अधिकारी की ड्यूटी चुनाव में लग जाने के कारण जांच नहीं हो पा रही है। अभियुक्तगण अतर सिंह को जान से मारने की लगातार धमकियां दे रहे है। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से अतर सिंह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है।

एटीवी न्यूज से खास रिपोर्ट -

सह सम्पादक उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड