सिपाही ने दिव्यांग को पीटा,लोगों में आक्रोश -हरीश कुमार

उत्तर प्रदेश! समाज सेवी हरीश कुमार ने बताया कि विकलांग से दिव्यांग नाम देने वाली मोदी सरकार में भी विकलांग जनों पर शोषण कम होने का नाम नही ले रहा है! वर्दी के रौब में सिपाही ने पैर से दिव्यांग ई रिक्शा चालक को सरेराह पीटा और घसीटते हुए थाने ले गया! नगला वीरभान निवासी होमगार्ड के पुत्र 26 वर्षीय दिव्यांग सुदीप बीते हफ़्ते ई रिक्शा से बीमार बेटे अरुण को दवा दिलाने जा रहा था! ई रिक्शा पर गर्भवती पत्नी राधा व मौसेरी बहन पूजा भी थी! नादेमउ चौराहा पर सिपाही के पी सिंह ने उसे गाली देकर रिक्शा हटाने को कहा! दिव्यांग ने विरोध किया तो सिपाही उसे पीटने लगा! वहाँ लोगो की भीड़ लग गई! इसके बाद वह उसे घसीटते हुए थाने ले गया! पिटाई से सुदीप लहूलुहान हो गया! इस घटना से आक्रोशित होकर भारत के तमाम संगठन एक होकर दिव्यांग को न्याय दिलाने के लिए मैदान में आ गए हैं! समाज सेवी दिव्यांग हरीश कुमार ने राज्य आयुक्त नि:शक्तजन उत्तर प्रदेश को इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की व आरपीडब्ल्यूडी -2016 के अनुसार आरोपी सिपाही पर कठोर कार्यवाही करने की माँग की!

Comments:

Harish Kumar | Sep 21, 2020

Justice for divyang