वाल्मीकि नगर में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

शनिवार को मकर सक्रांति के अवसर पर नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय वाल्मीकि नगर के खेल मैदान में वाल्मीकि नगर युवा मंच के सौजन्य से कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि अमित सिंह और संजीव सिंह ने फीता काटकर आयोजन का श्री गणेश किया।

वाल्मीकि नगर युवा मंच के शुभम सिंह और राजकुमार ने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में सात टीमे भाग ले रही है। आज पहला कबड्डी मैच जी टाइप कॉलोनी और लव-कुश घाट के बीच हुआ।जो कि दोनो तरफ का मुकाबला बराबर रहा । इसका फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। विजयी टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार के तौर पर नगद धनराशि भी दिया ने इस आयोजन को तहेदिल से सराहना की है।