छीनतई व मारपीट को लेकिन वाल्मीकि नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार भीआईपी कॉलोनी निवासी जैबुन नेशा उम्र लगभग 42 पति जहीर अंसारी ने वाल्मीकि नगर थाना में मारपीट व छीनतई को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी संख्या 34/23 में कहा गया है कि बीती रविवार की दोपहर करीब 11:30 पर मैं अपने घर पर थी। तब तक मेरे पड़ोसी राजा अंसारी पिता स्वर्गीय मुन्ना अंसारी की भांजी रिया खातून मेरे घर पर आई थी। उसी बीच मेरे घर पर राजा अंसारी उम्र लगभग 25 वर्ष पिता स्वर्गीय मुन्ना अंसारी पता टंकी बाजार भीआईपी कॉलोनी निवासी ने अपने भांजी को खोजते हुए मेरे घर पर पहुंचा। जब उसकी भांजी मेरे घर से निकली तो वह मेरे साथ गाली गलौज करने लगा। और कहने लगा कि मेरे भांजी को तुम अपने पास क्यों ले गई थी। जब मैंने बोला कि बच्ची है। मेरे घर आकर मेरे बहू से बातें कर रही थी। तो वो मानने को तैयार नहीं हुआ। और मेरे साथ गंदी-गंदी गालियां देने लगा। जब मैंने गाली देने का विरोध की तो मेरा बाल पकड़कर मुझे जमीन पर पटक दिया। और पत्थर से मेरे माथा पर मार कर मेरा माथा फोड़ दिया। माथा से काफी खून बहने लगा।और मैं वहीं पर बेहोश हो गई। मुझे बेहोशी की हालत में देख मेरी बहू चिल्लाने लगी। चिल्लाहट को सुनकर आसपास के लोग जमा हुए।तब जाकर मुझे लोगों के द्वारा मार खाने से बचाया गया। मारपीट के दौरान मेरे गले से सोने का चैन जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपए की चोरी के नियत से खींच लिया। आनन-फानन में आसपास के लोगों के द्वारा मुझे उठा कर वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।जहां मेरा उपचार हुआ।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना के थानाध्यक्ष शशिशेखर चौहान ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।