ग्राम प्रधान व साथी के ऊपर महिला द्वारा बलात्कार का मुकदमा दर्ज

नगीना/बिजनौर:- नगीना देहात थाना क्षेत्र के टांडा माईदास ग्राम प्रधान व उसके एक साथी पर बलात्कार मुकदमा कोटद्वार थाना क्षेत्र में एक महिला ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस जांच में जुट गई है ।
कोटद्वार पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने बलात्कार के आरोप में दो युवकों के खिलाफ नाम जद रिपोर्ट दर्च कराई जिसमें पीड़ित महिला ने टांडा माय दास ग्राम प्रधान सरफराज 45 पुत्र हबीब व उसका साथी रिजवान 21 पुत्र मुबारिक निवासी टांडा माई दास थाना रायपुर देहात पर अपने साथ बलात्कार का आरोप लगाया। जिसमे पीड़िता पुलिस को बताया कि उसका अपने पति से विवाद के चलते पीड़िता रिजवान के घर आना जाना था जिस पर रिजवान ने ने सरफराज ग्राम प्रधान के साथ मिलकर पीड़ित महिला को सरकारी मकान बनवा देने के लालच में अपने साथ कार से कोटद्वार ले गया जहा जंगल में कार को रोककर महिला को धमकाते हुए उसके साथ बारी बारी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया घटना को अंजाम देने के पश्चात पीड़ित को कानूनी कार्रवाई ना करने के लिए धमकाते हुए उसकी अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी जिस पर पीड़िता ने कहा कि यदि इन लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं बचेगा। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर दोनो के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा धारा 376- D, 354, 354(ग) व 506 में दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।