हजारों की तादाद में व्यापारियों ने पदयात्रा निकालते हुए जीएसटी सर्वे का पुतला दहन किया 

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/महेश प्रताप सिंह).मंगलवार को व्यापारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सुरेंद्र सनेजा, पवन गुप्ता, अभिमन्यु गुप्ता,अतुल द्विवेदी, उमंग अग्रवाल,महेश मेघानी, सुबोध चोपड़ा, कपिल सब्बरवाल, अनूप तिवारी कमल उत्तम,मनोज शुक्ला, संजय टंडन के नेतृत्व में विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों ने लाटूश रोड से पदयात्रा निकालते हुए मूलगंज चौराहे पर जीएसटी सर्वे का प्रतीतात्मक पुतला फूंकते हुए प्रदेश सरकार और जीएसटी विभाग से सर्वे और छापेमारी रोकने, का लिखित आदेश देने और विगत दिनों में व्यापारियों पर की गई हर कार्यवाही को रद्द करने की मांग की।व्यापारी लाटूश रोड पर मोर्चा के संयोजक सुरेंद्र सनेजा के कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने संचालन किया और अतुल द्विवेदी ने धन्यवाद।हजारों की तादात में व्यापारी लाटूश रोड से मूलगंज चौराहे तक पैदल जुलूस निकालते हुए पहुंचे जहां जीएसटी का प्रतीतात्मक पुतला दहन हुआ।
छापे सर्वे बंद करो,व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करो के नारे लगे।सभी प्रमुख व्यापार संगठन के सदस्य मौजूद रहे।व्यापारी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने कहा की जीएसटी की छापेमारी और सर्वे पूरी तरह से बंद होनेचाहिए।सर्वे के नाम पर उत्पीड़न और उगाही हो रही है।छोटे और मध्यमवर्गीय व्यापारियों के बीच भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।लोग अभी भी दुकानें बंद किए हुए हैं। बाजारों में पेमेंट नहीं आ रहा।पहले ही ऑनलाइन व्यापार और लॉकडाउन के कारण परेशान व्यापारी अब बाजार बंद करने को मजबूर है सरकार और विभाग चर्चा फैलवा रही है की अब छापे नहीं होंगे* पर सरकार और विभाग ये बात लिखित में क्यों नहीं देती।जब तक लिखित में नहीं आएगा व्यापारी भय और सर्वे के आतंक में ही रहेगा। *साथ ही अचानक छापे बंद की चर्चा फैलवाकर सरकार और विभाग ने खुद अप्रत्यक्ष रूप से माना की व्यापारियों के साथ गलत हो रहा है सुनियोजित तरीके से व्यापारियों को 265 से ज्यादा टीमें सर्वे के नाम पर उत्पीड़न कर रही हैं व्यापारी संयुक्त मोर्चा ने यह मांग की कि हर तरह का सर्वे और छापा बंद किया जाए और लिखित में इस बात का आश्वासन दिया जाए।अगर कोई मामला आता हैं तो व्यापारी को लिखित में नोटिस देकर जवाब मांगे न की उसके प्रतिष्ठान जाकर उसको चोर बनाएं और उत्पीड़न करें। विगत दिनों व्यापारियों पर हुई सर्वे की कार्यवाही रद्द की जाए।प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सुरेंद्र सनेजा,पवन गुप्ता,अभिमन्यु गुप्ता,अतुल द्विवेदी,महेश मेघानी,संजय टंडन, अजय तिवारी,सुबोध चोपड़ा,अतुल तिवारी,अमरनाथ शुक्ला ,शैल शुक्ल,मनोज तिवारी, आयुष द्विवेदी,दिलीप सिंह,अन्नु शुक्ल, विपिन गुप्ता,जसवीर दिवान,राहुल साहू, नवीन शर्मा, असद इमरान, आशू शर्मा, अनिल अग्रवाल, अनुज शुक्ला, शैलेंद्र जैन, राम जी गुप्ता ,अनुराग गुप्ता ,संजय गुप्ता ,रवि उमर, अनुज अग्रवाल, फ़ैज़ रसूल, आशीष नेमानी ,रजत गुप्ता, शुभम अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल, वरुण गुप्ता, शशिकांत जाखोदिया ,ऋषि बंसल, शिवम बेरीवाल, प्रफुल्ल गुप्ता, संजय जैन ,अशोक गुप्ता, कमल अग्रवाल ,संदीप बंसल, विपिन गुप्ता, संदीप जाखोदिया ,विनय मित्तल, ओम प्रकाश चौरसिया, रॉय साहब, यशपाल भाटिया, राजू गुप्ता, आशीष सिंह, सतनाम सिंह, रजनलाल, जयदीप गुप्ता ,गुड्डन सिंह ,सुधीर शुक्ला, अभिषेक जैन,नारायण दीक्षित,अंकित गुप्ता,उदित गुप्ता,अरुण ओमर, आशीस साहनी,गिरिश गुप्ता मिंटू गुप्ता राजा गुप्ता नीरज जैन बलराम गुप्ता विपिन गुप्ता अनुराग गुप्ता कुक्कू शुक्ला धनेंद्र जैन,अमित गुलाटी,वैभव अरोड़ा,आशीष अग्रवाल,रोहित चंदना, जाग्रत गेरा, अखिलेश गुप्ता शिव मोहन पांडे जितेंद्र पोरवाल पप्पू अग्निहोत्री उदय अवस्थी विकास गुप्ता, संजय सिंह, अर्पित गुप्ता, अमित ओमर,रजनीश अग्निहोत्री, नितेश अग्रवाल,सुधीर शुक्ल,दिनेश चौबे,दिनेश गुप्ता,मयंक गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता,कुशाग्र द्विवेदी,अजय गुप्ता,विष्णु गुप्ता,अभय मिश्र,राजीव जैन गौरव गुप्ता,श्याम गुप्ता,तरुण त्रिवेदी सहित हजारो व्यापारी उपस्थित थे।