राष्ट्रीय प्रेस क्लब ने सीओ व उपजिलाधिकारी चाँदपुर को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर रईस अहमद बिजनौर

चाँदपुर आगामी चुनावी माहौल मे किसी पत्रकार के खिलाफ़ मुचलका पाबंद सम्बन्धी कार्यवाही नही किए जानें सम्बन्ध मे राष्ट्रीय प्रेस क्लब ने उपजिलाधिकारी व सीओ चाँदपुर को ज्ञापन सौंपा
आपको बताते चले कि नगर निकाय चुनाव जल्द प्रशासन द्वारा सम्पन्न कराए जाने है चुनावी प्रक्रिया मे असामाजिक व्यक्तियो के खिलाफ़ मुचलका पाबंद या शांति भंग करने सम्बन्धी कार्येवाही पुलिस प्रशासन
द्वारा की जाती है कई बार देखने मे आता है पुलिस की इस कार्यवाही मे ऐसे लोगो के खिलाफ़ भी कार्यवाही कर दी जाती है जो कि पत्रकार और सामाजिक है और उसका किसी अपराध से कोई वास्ता नहीं होता राष्ट्रीय प्रेस क्लब ने अनुरोध करते हुए उपजिलाधिकारी व सीओ चाँदपुर को ज्ञापन सौंपा जिपर अधिकारियों द्वारा अस्वाशन दिया गया कि चांदपुर तहसील से किसी भी पत्रकार व सामाजिक व्यक्ति के खिलाफ़ किसी तरह की मुचलका पाबंद सम्बन्धी कार्यवाही नही की जाए