थाना पथरा बाजार पुलिस ने क‌ई धाराओं में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल॥

सिद्धार्थनगर! जनपद के पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में राजेश कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व मे अनिल राठौर पुत्र छोटकू निवासी सुरजपुर थाना हरपालपुर जनपद हरदोई के विरुद्ध मुoअoसo 76/2022 धारा 363,366,376(3) भा0द0वि0 व ,3(2)(v), 3(2)va sc/st एक्ट व 3/4 व 7/8 /11/12 पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमे अभियुक्त फरार चल रहा था। बिवेचना के क्रम में लगातार दबिश के उपरांत सत्यनारायण सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेहरी बुजुर्ग के पास से समय अभियुक्त क़ो गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल राठौर पुत्र छोटंकु साकिन सुरजपुर थाना हरपाल पुर जनपद हरदोई का निवासी है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 शम्स जावेद खान,काo वीरेंद्र प्रताप सिंह,काo उधम सिंह
थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थ नगर शामिल रहे।