5 साल 7 बार छूटे ना टीका एक भी बार, यूनिसेफ बीएमसी शोएब अख्तर द्वारा बैठक कर टीकाकरण से सम्बंधित दी गई जानकारी॥

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। यूनिसेफ के सहयोग से नियमित टीकाकरण से अधिक उदासीन परिवार एवं इनकार परिवारों वाले ग्राम को चिन्हित कर सामुदायिक बैठक टीकाकरण के प्रति शुरू किया गया उक्त क्रम में ग्राम बयारा में डॉक्टर बखतीयार के किलीनिक पर यूनिसेफ बीएमसी शोएब अख्तर द्वारा बैठक कर टीकाकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं महत्व को बताया गया। तथा 5 साल 7 बार टीका छूटे ना एक भी बार पर चर्चा किया गया। तथा उदासीन परिवार के बारे में चर्चा करते हुए उनकी भ्रांतियों को दूर किया गया। बीसीपीएम वीरेंद्र यादव द्वारा सभी को बताया गया बयारा ग्राम में हेल्थ वैलनेस सेंटर संचालित है पर्याप्त मात्रा में दवाएं हैं तो जरूर सम्पर्क करें। सामुदायिक बैठक में डॉक्टर बख्तियार , साकिब उस्मानी, बब्बू खान, अत्ताउल्लाह खान फिरदोस फातमा ,गायत्री देवी , मोहम्मद वसीम रेहाना मुख्य रूप से मौजूद रहे।