USAID के द्वारा अच्छे कार्य करने पर सरस्वती विश्वकर्मा  हुई सम्मानित 


अंबिकापुर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सरस्वती विश्वकर्मा को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए नेहरू प्लेस नई दिल्ली में USAID के द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सुश्री रोली सिंह एडीशनल सेक्रेटरी एण्ड एम डी स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार एवं संगीता पटेल डायरेक्टर स्वास्थ्य कार्यालय USAID भारत के द्वारा मेडल , प्रमाण पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।

USAID द्वारा सहायतित पीरामल स्वास्थ्य के द्वारा जनजातीय विकास मंत्रालय भारत सरकार एवम स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में फैजल रजा खान राज्य प्रशिक्षण अधिकारी पीरामल स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ ,श्री दिग्विजय सिंह क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक पीरामल स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ एवं श्री मंगल पाण्डेय जिला पर्यवेक्षक सरगुजा छत्तीसगढ़ के निर्देशन एवं समन्वय में सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकास खंड में सरस्वती विश्वकर्मा के द्वारा बतौर कम्यूनिटी मोबिलाइजर उत्कृष्ट कार्य किया गया। भारत वर्ष के 182 जनजाति जिलों में 100 दिन का आश्वासन आभियान चलाया गया।
अश्वासन अभियान के दौरान टी.बी. बीमारी के संबंध में जन जागरूकता, समुदाय का स्क्रीनिंग एवम संभावित टी. बी. मरीजों के स्पूटम को इकठ्ठा कर जांच केंद्रों तक पहुंचना था।
पीरामल स्वास्थ के द्वारा कोविड एवम टी बी के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने हेतु छत्तीसगढ़ के पांचवी अनुसूची के क्षेत्रों में 100 दिवसीय जन जागरुकता अभियान एवम टी बी मरीजों के सघन खोज अभियान में सरस्वती विश्वकर्मा की कार्य के प्रति प्रतिबद्धता, कर्तब्यनिष्ठा, गरीब और कमजोर समुदायों के लिए स्वस्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पूर्वक प्रभावी योगदान बतौर USAID द्वारा सम्मान प्रदान किया गया।