राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से की मुलाकात 

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/प्रताप सिंह).राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी श्री विशाख जी अय्यर से मुलाकात की, परिषद अध्यक्ष ने कर्मचारियों के कैशलेश स्वास्थ्य कार्ड बनवाए जाने पर आ रही समस्याओं के निदान की माँग की, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी विभागों के डीडीओ के साथ बैठक कर समस्या का समाधान शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। परिषद के जिला मंत्री इं.कोमल सिंह ने विधान परिषद् (स्नातक/शिक्षक)निर्वाचन सूची में कर्मचारियों व शिक्षकों के नाम जोड़ने हेतु कार्यालय व स्कूल स्तर पर फार्म उपलब्ध व जमा करवाने की माँग की जिस पर जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त राजेश कुमार को व्यवस्था कराने के लिए कहा। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से इं.ए एन द्विवेदी, कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के मंत्री राजेश श्रीवास्तव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव, सम्प्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा ,संघर्ष समिति चेयरमैन साहब सरताज,अब्दुल लईक खाँ आदि सम्मिलित हुये।