यूनिसेफ शोएब अख्तर द्वारा ग्राम स्तर पर टीकाकरण के महत्व पर दी गई विस्तृत जानकारी॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर में नियमित टीकाकरण को और गतिशील बनाने एवं अधिक से अधिक टीकाकरण गर्भवती महिलाओं और बच्चों तक पहुंचाने की उद्देश्य के अंतर्गत यूनिसेफ द्वारा ग्राम स्तर पर सामुदायिक बैठक ग्राम बायताल के ग्राम प्रधान के निवास पर आयोजित किया गया। बैठक में बीएमसी यूनिसेफ शोएब अख्तर द्वारा टीकाकरण के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई।और नियमित टीकाकरण अपनाने की परिवारों से कहा गया। राम जानकी मंदिर के पुजारी महेश्वरी प्रसाद बायताल द्वारा सभी को टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया गया। तो वही मस्जिद के पेश इमाम हाफिज अली हसन द्वारा भी सभी को बताया गया कि इलाज़ से अच्छा बचाव है, सभी उदासीन परिवारों को बुलाकर समझाया गया। उन्होंने टीकाकरण कराने की हामी भरी , बैठक में मुख्य रूप से ए एन एम सरोज निगम, सी एच ओ सविता, बाबूराम रोजगार सेवक ,लक्ष्मी आंगनबाड़ी, सुभाष चंद्र कोटेदार, मलिक महमूद उल हसन, सावित्री देवी, सैरून निशा, मिश्रा जी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।