नगर पंचायत चुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी का चुनावी संघर्ष लगातार जारी॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर में भीम आर्मी समर्पित आजाद समाज पार्टी ने नवसृजित नगर पंचायत भारत भारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेखुई ,परसा,तरैना,भारत भारी आदि सहित कई अन्य गांवों में जनसंपर्क किया। साथ ही लोगों से वोट और सपोर्ट के लिए अपील कर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समर्थन की मांग भी की। आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व नवसृजित नगर पंचायत भारत भारी से नगर पंचायत चुनाव के प्रत्याशी ऋषिकेश (बब्बू भैय्या) के मुताबिक जनसंपर्क के दौरान लोगों का अपार समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। इस दौरान उक्त प्रत्याशी के साथ आजाद समाज पार्टी सिद्धार्थनगर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुशलावती (गीता),मालती,शांति,काजल,दुर्गावती,विमलावती जी,आदि सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।नवसृजित नगर पंचायत भारत भारी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
ऋषिकेश( बब्बू भईया)
पूर्व जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी सिद्धार्थनगर,मुख्य चुनाव प्रभारी सिद्धार्थनगर
व वर्तमान मंडल उपाध्यक्ष बस्ती
प्रभारी आजाद समाज पार्टी जनपद सिद्धार्थनगर।