नगर पंचायत चुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी की तैयारियां जोरों पर,15से20 तक चलेगा कमेटी गठन अभियान॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर के भीम आर्मी समर्पित आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश (बब्बू भैय्या) जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए अपील किया कि सिद्धार्थनगर के सभी सम्मानित नगर निकाय चुनाव प्रभारियों से निवेदन है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार अपने अपने निकाय चुनाव क्षेत्र में 15 से 20 तारीख तक बैठक कर सभी नगर पंचायत/नगर पालिका में कमेटी का गठन करें। तथा कमेटी गठित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष/नगर पालिका अध्यक्ष व सभी वार्डों से सभासद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से आवेदन करवाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। ताकि पार्टी व संगठन को मजबूती मिल सके और अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कराई जा सके।ऋषिकेश (बब्बू भईया)
मुख्य चुनाव प्रभारी सिद्धार्थनगर व मंडल उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी बस्ती।