बृजमनगंज।बनारस के महापंडितों द्वारा की गई मां भद्रकाली की भव्य आरती

नगर पंचायत बृजमनगंज में मां भद्रकाली प्रतिमा की भव्य आरती का आयोजन मां भद्रकाली शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं बडे ही भब्य तरीक़े से किया गया इस महा आरती को भब्यता प्रदान करने के लिए
बनारस के महा पंडितों के द्वारा बनारस में होने वाली गंगा आरती के तर्ज पर भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती को देखने एवं मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए नगर पंचायत से जुड़े दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे
समाज सेवी जनप्रतिनिधि सभी छोटे बड़े नेता व व्यापारी बंधु हर छोटे वर्ग के लोग माताएं बहने बड़े बुजुर्ग सारे लोग इस भव्य आरती के अद्भुत नजारे को देखने के लिए मां काली के पंडाल पर पहुंचकर मां के चरणों में अपनी अरदास लगाते हुए मां का आशीर्वाद प्राप्त किया और इस भव्य आरती के साक्षी बने।बताते चलें कि कई वर्षों से बृजमनगंज नगर में मां भद्रकाली पूजा का आयोजन दीपावली पर्व पर स्थानीय नवयुवकों द्वारा बडे ही पारंपारिक ढंग से किया जाता है इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि मां काली के विशाल मूर्ति को संगठन के लोग अपने कंधे पर लेकर पूरे नगर की परिक्रमा करते हैं साथ में राधा कृष्ण, शंकर, काली की झांकी निकाली जाती है संगठन के लोगों द्वारा आखाड़ा प्रदर्शन का करतब भी दिखाया जाता है।मां भद्रकाली का डोला एवं झाकियां, आखाड़ा देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं।
मां भद्र काली शक्ति संगठन के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रवि वर्मा अमित जायसवाल व समस्त संगठन के सभी सदस्यों ने नगर की देवी मां काली से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं कार्यक्रम में आये सभी जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, बुजुर्गों बच्चों सहित प्रशासन को सहयोग की अपेक्षा के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।