बृजमनगंज।पार्क बनने के साथ रामलीला पार्क के नाम से दर्ज होगी जमीन:एसडीएम फरेंदा

महराजगंज।नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे के बीच पूर्वजों से जानी जा रहा रामलीला मैदान पर नगर पंचायत सुंदरीकरण के क्रम में खाली पडी भूमि पर जिलाधिकारी महराजगंज के आदेश पर 70 लाख रुपये की लागत से पार्क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है ।दिनांक 27/09/2022 को जब रामलीला मैदान में जेसीबी द्वारा खुदाई का काम चल रहा था तो कस्बे के कुछ जनप्रतिनिधियों ने विरोध प्रकट करते हुए ईओ अवध प्रकाश सिंह को कार्य रोकने को कहा।काफी देर तक चली बहस के बाद एसडीएम फरेंदा राम सजीवन मौर्य द्वारा निर्माण स्थल पर पहुंच कर जनप्रतिनिधियों की समस्या को सूना जिसे अमल करते हुए तत्काल पार्क के दोनों तरफ दो मीटर भूमि छोडकर पार्क के लिए चिंहित किया।उसके दो दिन बाद कस्बे में सुगबुगाहट फैला कि अब रामलीला मैदान खत्म हो जायेगा कभी मेला क्षेत्र में नहीं लगेगा।सरकार ने रामलीला मैदान भूमि अधिग्रहण कर लिया है।बताते चलें कि वर्षों से चली आ रही रामलीला मैदान की भूमि आज भी सरकारी नक्से मे बंजर भूमि हैं।समाज सेवी विनोद जायसवाल ने कहा कि पूर्व प्रधान की गलतियों के कारण यह मैदान नक्से मे रामलीला के नाम से वंचित रह गया।इन्हीं सब लोगों की बातों को लेकर क्षेत्र के युवा जनप्रतिनिधि शशिभूषण अग्रहरी ने रामलीला मैदान सुरक्षित को लेकर दिनांक 30/09/2022 को क्रमिक अनशन शुरू किया उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि रामलीला मैदान में भले ही पार्क का निर्माण हो परन्तु मैदान के चारों तरफ चारदीवारी न लगाया जाय तथा मैदान रामलीला मैदान के नाम पर सरकारी दस्तावेज मे दर्ज किया जाय।दिनांक 01/10/2022 को फरेंदा क्षेत्राधिकारी के साथ फरेंदा एसडीएम एवं बृजमनगंज थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल रामलीला मैदान में पहुंच अनशन पर बैठे लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यहां जो भी निर्माण कार्य हो रहा है वह इस क्षेत्र की जनता के भलाई के लिए हो रहा है पार्क का निर्माण होने से आपके घर के बुजुर्ग बच्चे महिला यहां आकर टहलेंगे ब्यायाम करेंगे।एसडीएम महोदय ने कहा कि पार्क बनने के बाद यहां रामलीला मैदान पार्क का बोर्ड भी लगाया जायेगा सरकारी कागज मे इसे रामलीला मैदान पार्क के नाम से जाना जायेगा ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि इस भूमि का ठेका पट्टा न कर सके।वहां पर उपस्थित काफी संख्या में लोगों ने तालियां बजाकर एसडीएम की सराहना की।पुनः युवा नेता शशिभूषण ने पार्क के चारो तरफ चारदीवारी न लगाने की अपील की जिस पर उन्होंने कहा कि बिना चारदीवारी के पार्क कैसे सुरक्षित रहेगा।काफी देर तक चली कस्बे तथा जनप्रतिनिधियों ने समझाने पर प्रशासन का सम्मान करते हुए क्रमिक अनशन को समाप्त किया गया।