जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बाढ़ प्रभावित जोगिया-बांसी-इटवा मार्ग का किया गया निरीक्षण॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर में 16 अक्टूबर को जिलाधिकारी संजीव रंजन,व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा संयुक्त रुप से जनपद में बारिश के कारण नदियों में पानी बढ़ने से बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जनपद के थाना जोगिया उदयपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जोगिया, उदयपुर, तनजवा, ककरही, भगौतापुर आदि क्षेत्रों का व जोगिया-बांसी-इटवा मार्ग का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया गया, अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के बारे में जानकारी लेते हुए बाढ़ से बचाव के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा किया गया। जहां बहाव बहुत ज्यादा है वहां आवागमन बन्द कर दिया गया है।बाढ़ में फंसे हुए लोगों को जनपदीय पुलिस,पीएसी,एसडीआरफ की संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू बोट के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा हैं। बचावकर्मियों द्वारा बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पूर्ण सेवा भाव से समर्पित होकर तत्परता से राहत-बचाव उपकरणों के साथ तैनात हैं।