बनकटा गांव में घुसा बाढ़ का पानी, आवागमन हुआ बन्द॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी तहसील अंतर्गत थाना क्षेत्र पथरा बाजार के बनकटा गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। राप्ती नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने छतों पर चारपाई चढा कर रहने को हुए मजबूर। बता दें कि यह बाढ़ एक ही रात में इस तरह भर गया कि गांव से बाहर निकलने के लिए कमर तक पानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ते जलस्तर की खटक ने ग्रामीणों को रात रात भर जागने पर मजबूर कर दिया है। बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में शासनिक-प्रशासनिक समुचित मदद की अति आवश्यकता दरपेश है।