जिले की नदियों ने ढाया बाढ़ का कहर,सैकड़ों गांव हुए प्रभावित॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर में लगातार हो रही बारिश के साथ साथ जनपद की नदियों में भी उफान जारी है। वहीं जनपद की चार नदियां सैकड़ों गांवों को बाढ़ से प्रभावित कर जिले में बाढ़ का प्रकोप ढाने को बेताब हैं। आपको बता दें कि ककरही में बूढ़ी राप्ती नदी,आलम में कूड़ा व लोटन में घोघी नदी आदि खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वहीं बाकी नदियां भी ख़तरे के निशान को छूने को बेताब हैं,वह कभी भी ख़तरा बिन्दु को पार कर सकती हैं। जिले में सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं जिससे इन गांवों में आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। बताते चलें कि ककरही में बूढ़ी राप्ती नदी ख़तरा बिन्दु से ऊपर बह रही है,और लगातार बढ़ती ही जा रही है जिससे कई गांव प्रभावित हुए हैं। आलमनगर में कूड़ा नदी ख़तरा बिन्दु को छूकर बह रही है। वहीं राप्ती नदी भी ख़तरा निशान को छूने को बेताब है।