नगर में जलभराव को लेकर एसडीएम ने संभाला मोर्चा

अतर्रा(बांदा)। बीते कई दिनों से हो रही मुश्लाधार बारिश के कारण नगर में जलभराव की स्थिति बन गई थी। बारिश के कारण पानी लोगो के घरों में भी घुस गया ।जिसके बाद नगरवासियों ने नगर पालिका के ऊपर नाली सफाई न कराए जाने के कारण जलभराव की बात कही गई।नगर में जलभराव के कारण लोगो में गुस्सा भी सामने आया । जिसके बाद उपजिलाधिकारी विकास यादव ने नगर में जलभराव को लेकर खुद मोर्चा संभाला।जिसके बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राम सिंह व उनकी टीम के साथ खुद एसडीएम श्री यादव ने जाकर चोक नालों की सफाई जेसीबी मशीन से कराई। जहां जलभराव नहीं निकल पा रहा था वहां मोटर लगवा कर पानी को निकाला गया।जिसके बाद लोगो में राहत की सांस आई।खुद एसडीएम द्वारा मोर्चा संभाले जाने के बाद जिस तेजी से काम हुआ उसको देखकर लोगो ने खुशी भी जाहिर की। एसडीएम की इस कार्यप्रणाली की अमजनमानस भूरी भूरी प्रशंसा भी कर रहा है।