थाना पथरा पुलिस ने टी0वी0/लेपटाप सहित अन्य क‌ई सामान के साथ नफर वांछित अभियुक्त को दबोचा॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम व बलजीत कुमार राव प्रभारी निरीक्षक थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में थाना पथरा बाजार पर दिनांक 27.09.2022 को पंजीकृत मुoअoसo 87/2022 धारा 457/380 ipc में वांछित अभियुक्त इंसान अली अंसारी पुत्र जब्बार अली अंसारी निवासी सेमरी खान कोट थाना इटवा जनपद सिद्धार्थ नगर को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.09.2022 क़ो ग्राम कोनकटी चौराहा पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।गिरफ्तार अभियुक्त इंसान अली अंसारी पुत्र जब्बार अली अंसारी साकिन सेमरी खान कोट थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर का निवासी है। अभियुक्त के निशानदेही पर 01 अदद लैपटाप रंग काला acer कंपनी aspire 3 A 315-21-43wx बारकोड- S/N- NXGNVS1004831048A17600. SNID- 83101859376, 02 अदद LED T.V. (क्षतिग्रस्त),02 अदद सेटअप बाक्स,02 अदद USB-PD लाइट- टेबल लैम्प,02 अदद LED T.V. स्टैण्ड रंग काला,03 अदद चार्जेबल टार्च,09 अदद LED �बल्ब,01 अदद पानी का बोतल,01 अदद कुलर पम्प,01 अदद इमरजेन्सी लाइट,01 अदद इलेक्ट्रिक प्रेस,02 अदद रिमोट,12 अदद मोबाइल चार्जिंग केबल व 02 अदद R.F. लीड पैक,04 अदद ब्लूटूथ नेक बैण्ड बरामद किया गया। आपको बता दें कि इस सराहनीय कार्य को करने में पुलिस टीम-बलजीत कुमार राव प्रभारी निरीक्षक,उ0नि0 शम्स जावेद खान, हे0का0 राकेश यादव,हे0का0 नरेंद्र मणि गुप्ता,काo अंकुर मिश्रा,काo मंजीत यादव�
�थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थ नगर रहे।