जनाधिकार पार्टी द्वारा महिला सम्मेलन का किया गया आयोजन॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के आवाहन पर जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में इटावा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा खरदेवरी में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव उमा कुशवाहा व राजकुमारी सिंह मंडल प्रभारी गोरखपुर मौजूद रहे।जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन जिसमें महिलाओं को बाबू सिंह कुशवाहा की तरफ से महिलाओं को 50% भागीदारी संगठन को जिला मुख्यालय पर ज्ञापन देने की बात रखी गई सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जिला स्तरीय महिला सम्मेलन उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में किया जा रहा है पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर जन अधिकार पार्टी द्वारा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कही हुई बातों को महिलाओं तक पहुंचाते हैं और महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया करते है मुख्य तौर से जातीय जनगणना कराने की मांग की गई है इस मौके पर गजेंद्र प्रसाद मौर्य, जगन्नाथ मौर्य जिला अध्यक्ष, सुग्रीव मौर्य, लव कुश मौर्य, बबलू मौर्य, निशा गौतम, फरीदा खातून, ज्योति गौड़, सावित्री मौर्य, सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।