सैयदराजा- थाना प्रभारी संतोष कुमार राय कर रहे पुनीत कार्य दो दिनो से ट्रक चालकों को करा रहे भोजन*

*सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष कुमार राय कर रहे पुनीत कार्य दो दिनो से ट्रक चालकों को करा रहे भोजन*

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

� चन्दौली/सैयदराजा- बिहार-यूपी की सीमा से लगे कर्मनाशा नदी (NH1) पर बने पुल के �क्षतिग्रस्त होने के कारण कई दिनों से खड़े रह रहे ट्रक चालकों का पैसा खत्म हो जाने के कारण उन्हें भूखा रहना पड़ रहा था जिसकी सूचना मिलनें पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी सैयदराजा संतोष कुमार राय द्वारा ट्रक चालकों को 02 दिनों से लंच पैकेट वितरित कर भोजन कराया जा रहा है

�जिस पर ट्रक चालकों द्वारा चन्दौली पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया।