अमेठी में गैंगेस्टर व शराब माफिया भीमसेन की डेढ़ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पुलिस ने किया जब्त

अमेठी: ड्रग्स के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए अमेठी पुलिस ने ड्रग माफिया भीमसेन सिंह की डेढ़ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को राजस्व टीम के साथ मिलकर जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम देते हुए ड्रग के अवैध कारोबारियों को साफ चेतावनी देती नजर आ रही है।

एसपी डा इला मारन जी के निर्देश पर प्रतापगढ़ जिले के एंटी थाना क्षेत्र के पूरब गांव निवासी भीमसेन उर्फ राजू सिंह पुत्र शेष नारायण सिंह की अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कटरा राजा हिम्मतसिंह गांव की भूमि गाटा संख्या 288 रकबा 0.0093 हे0 कीमत लगभग 07 लाख 71 हजार 369 रूपये व ग्राम खेरौना थाना व जनपद अमेठी में भूमि गाटा संख्या 91 मि0 व 96 मि0 में कुल रकबा 0.0727 कीमत लगभग 1 करोड़ 45 लाख 34 हजार 184 रूपये (दोनो भूमि कुल कीमत 01 करोड़ 53 लाख 05 हजार 553 रूपये) संबन्धित मु0अ0सं0 226/21 धारा 2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना व जनपद अमेठी को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत जब्त किया गया ।

पुलिस ने बताया कि शातिर ड्रग माफिया भीमसेन के विरूद्ध यूपी गैंगेस्टर एक्ट में अन्तर्गत धारा 14(1) की गई कार्यवाही, 01 करोड़ 53 लाख 05 हजार 553 रूपये की संपत्ति की गई जो गैंगलीडर के रूप में अपने साथियों के साथ मिलकर संगीन अपराधों व अवैध शराब के संव्यवहार एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप में संलिप्त रहकर आदि जघन्य अपराध कर अर्जित की गई थी।

अभियुक्त भीमसेन उर्फ राजू शातिर किस्म का अपराधी है जिनके द्वारा संगठित रूप से आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अर्जित किया गया था।