चकिया- जानिये कहां कहां बनाये जायेंगे बैरियर,केवल इन गाड़ियों के लिए रहेगी छूट,जनसभा के बाद इस रास्ते होकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे के उपमुख्यमंत्री

जानिये कहां कहां बनाये जायेंगे बैरियर,केवल इन गाड़ियों के लिए रहेगी छूट,जनसभा के बाद इस रास्ते होकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे के उपमुख्यमंत्री

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चन्दौली/चकिया- नगर स्थित आदित्य नारायण राजकीय इण्ट कालेज के मैदान में सोमवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन होगा जिसको लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट है और तैयारियां जोरों पर हैं

इस दौरान चकिया जनसभा स्थल पर निरीक्षण करने पहुचे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व एसपी हेमंत कुटियाल ने निर्देशित किया कि अहरौरा की तरफ से आने वाली गांड़ियों को चकिया नगर स्थित मां काली मंदिर पर रोक दिया जायेगा तथा इलिया की तरफ से आने वाली गांडियों को पेट्रोल पंप के पास ही रोक दिया जायेगा तथा चन्दौली की ओर से आने वाले वाहनों को डूही लालपुर के ग्राम प्रधान सुरेन्द्र द्विवेदी के बगीचे में रोक दिया जायेगा तथा वही दीनदयाल नगर से आने वाले बड़ी गाड़ियों को लेवा रोड से घुमा दिया जायेगा तथा छोटी गांडियों को सिकन्दरपुर तिराहा से पचवनिया के लिए मोड़ दिया जायेगा और चकिया नगर में कोई बड़े वाहन का प्रवेश नहीं होगा तथा चकिया की तरफ से कोई वाहन दीनदयाल नगर के लिए नहीं जायेंगे
उन्होने बताया कि केवल एम्बुलेंस तथा प्रशासन के वाहनों को आने व जाने के लिए छूट रहेगा

आपको बता देंगे चकिया आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चार पहिया वाहन से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चकिया नगर से होकर साराडीह गांव स्वर्गीय सूबेदार सिंह के यहां पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे