थाना पथरा बाजार पुलिस ने 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल॥

सिद्धार्थनगर! अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा ?अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान? के क्रम में सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन में बलजीत कुमार राव प्रभारी निरीक्षक पथरा बाजार के नेतृत्व में मु0अ0स0 50/2022 धारा 363/366A/376 भा0द0वि0 से सम्बधित 01 नफर वांछित अभियुक्त राजन विश्वकर्मा पुत्र बब्बन विश्वकर्मा साकिन पोखरभिटवा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को खोरिया शिव बक्श मोड़ से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गयाl
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. राजन विश्वकर्मा पुत्र बब्बन विश्वकर्मा साकिन पोखरभिटवा थाना वाल्टर गंज जनपद बस्ती ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01. उ0नि0 शम्स जावेद खान थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धारनगर ।
02. आरक्षी उधम सिंह थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. आरक्षी आशुतोष कुमार थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
04. आरक्षी राहुल गुप्ता थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थ नगर ।