बड़ी खबर-चकिया इस गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, पहुंची पुलिस तो दबंगों ने पुलिस पर हमला करने की नियत से किया घेराव, मौके पर पहुंचे सीओ ने लोगों को कराया शांत

बड़ी खबर- इस गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, पहुंची पुलिस तो दबंगों ने पुलिस पर हमला करने की नियत से किया घेराव, मौके पर पहुंचे सीओ ने लोगों को कराया शांत

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चन्दौली/चकिया- कोतवाली क्षेत्र के ढोढमपुर गांव में गुरुवार को दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें की दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस की दो गाड़ियों को दूसरे पक्ष के कुछ दबंगों ने पुलिस पर हमला करने के नियत से उनकी दोनों गाड़ियों का घेराव कर लिया वह बबूल के कांटे लेकर हंगामा करने लगे किसी तरह पुलिस की टीम वहां से वापस लौटी इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने इसकी गहनता से जांच किया

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ढोढनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के झूला विनोद मुन्ना कुमार तथा दूसरे पक्ष के मुरारी राम राकेश केस नाथ के बीच कहासुनी हो गई देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया इलाका तीन लुगाई जिसमें दोनों पक्षों से लाठी-डंडे निकल गए और मारपीट होने लगे जिसमें की दोनों पक्षों से 3 लोग घायल हो गए जहां की लोगों की सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने और कुछ दबंगों ने पुलिस बल पर हमला करने की नियत से घेराव किया तो संजोग यह रहा कि मौके पर उपस्थित डायल 112 नंबर की टीम ने तत्काल सूचना चकिया कोतवाली को दिया मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया व कोतवाली बुलाया

इस संदर्भ में इस संदर्भ में पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि मामला पट्टे की जमीन से जुड़ा हुआ है जिसमें जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे दोनों पक्षों को थाने बुलवाया गया है मामले की जांच की जा रही है