अतर्रा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

अतर्रा- शासन के मंशा के अनुरुप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के निर्देशन में मंगलवार को क्षेत्राधिकारी अतर्रा गवेन्द्र पाल गौतम के नेतृत्व में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा कस्बा अतर्रा के ब्रह्म विज्ञान इण्टर कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को एकत्रित कर उन्हे शासन द्वारा उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 1076, 1090, डायल-112 आदि के बारे में अवगत कराया गया ।कार्यक्रम में थानाध्यक्ष अनूप कुमार दुबे ने भी छात्राओं को जागरूक किया।