शहाबगंज- इस प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक का कारनामा सुन चौक जाएंगे लोग, आइए जानें क्या है मामला

इस प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक का कारनामा सुन चौक जाएंगे लोग, आइए जानें क्या है मामला संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय चन्दौली/चकिया- तहसील के साहबगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बराव प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात बड़ौरा गांव निवासी कन्हैया लाल गुप्ता पुत्र स्वर्गीय मिठाई गुप्ता का मामला सामने आया है बता दें कि कन्हैया बड़ौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं और वह विद्यालय पर समय से नहीं पहुचते हैं और पहुचते भी हैं तो केवल उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताछर करके और फिर चले जाते हैं बता दें कि कन्हैया बड़ैरा गांव में एक अस्पताल भी चलाता है और फर्जी डाक्टर भी हैं तथा बात यहीं तक नहीं है कन्हैया मरीजों को बुखार,जुकाम का इन्जेक्सन भी लगाते हैं और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इलाज नहीं रोगियों की जिंदगी के खिलवाड़ कर रहे हैं अगर इलाज के दौरान किसी की मौत हो गयी तो इसका जिम्दार कौन होगा क्या कन्हैया इसकी जिम्मेदारी लेंगे जबकि कन्हैया प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं और खुद फर्जी मेडिकल स्टोर चलाते हैं तो ये क्या बच्चों को क्या शिछा देंगे इसकी शिकायत मंगलवार को चकिया तहसील परिसर में लगने वाले तहसील परिसर में बडौरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह ने चकिया एसडीएम सीपू गिरी से प्रार्थना पत्र देकर किया और कार्यवाही करने की मांग किया जिसको सग्यान में लेकर चकिया एसडीएम ने तत्काल शहाबगंज एबीएसए को जांच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया