पिंक शौचालयों को खुलवाने को लेकर अनशन शुरू

नगर पालिका परिषद अतर्रा द्वारा जनता व सरकार के पैसों का कैसे दुरुपयोग किया जाता है।उसका केवल अंदाजा ही लगाया जा सकता है। नगर पालिका परिषद द्वारा जनता व सरकार के पैसों से महिलाओं के लिए पिंक शौचालयो का निर्माण कराया गया था।लेकिन वो शौचालय आज भी जनता के उपयोग के लिए नहीं खोले गए।जिसको लेकर लगातार मांग चलती रही।लेकिन जिम्मेदार अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंगी।जिसके बाद मंजुल मयंक द्वारा बुधवार से क्रमिक अनशन की शुरुआत की गई।उनका कहना है कि अगर शासन प्रशासन उनकी सही मांगो को नही मांगती तो आगे उनके द्वारा घातक से घातक कदम भी उठाए जाएंगे।