आदर्श पब्लिक स्कूल में हिन्दू रीति- रिवाज के साथ मनाया गया रक्षाबन्धन का त्यौहार

कासगंज।शहर के सहावर गेट स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की और अपनी रक्षा का वचन लिया साथ ही छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी, विद्यालय के प्रबंधक संजय पुंढीर आदर्श ने कहा कि रक्षा बंधन भारत के प्राचीनतम पर्वों में से एक है, जो श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता हैं, इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। राखी का धागा बहन भाई के प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। साथ साथ बहन अपने भाई के अच्छे स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना करती है। उनके बदले में भाई अपनी बहन को आशीर्वाद देते है और जीवन भर उनकी रक्षा करने की प्रतिज्ञा करते है। साथ साथ वो अपनी बहनों को यथाशक्ति उपहार देता है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संजय पुंढीर आदर्श ,प्रधानाचार्य सौरभ वर्मा,दीपक कुशवाह,अभिषेक पुंढीर,यतेन्द्र कुशवाह,अनुराग पुंढीर, ममता सिंह,कु० प्रीति कुशवाह, माया देवी,कु० गुंजन राजपूत,कु० गोल्डी चौहान,डोली सिंह सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।