लोहा उद्योग एवं व्यापार मंडल का वार्षिक चुनाव संपन्न, नई कार्यकारिणी गठित

कासगंज। होटल संपन्न में आयोजित लोहा उद्योग एवं व्यापार मंडल के वार्षिक चुनाव कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में वीरेंद्र वार्ष्णेय डब्बू को अध्यक्ष, सभंव जैन को महामंत्री तथा मनीष अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया।

चुनाव की देखरेख चुनाव अधिकारी विनय कुमार जैन और सुनील माहेश्वरी ने की। इस अवसर पर संरक्षक मंडल के जयप्रकाश अग्रवाल और गिरीश चंद्र अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

चुनावी बैठक में सर्वसम्मति से कुछ नए प्रस्ताव भी पारित किए गए। बैठक के बाद सभी सदस्यों ने भोजन का आनंद लिया।

कार्यक्रम का संचालन हिमांशु बंसल ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में शान्तुन चौधरी, अनिल अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, मयंक जैन, दिनेश गर्ग, दीपू, मोनू अग्रवाल, मंगलम, संजीव अग्रवाल, जयंत बिंदल, सौरव अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, बिरला, आलोक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अंकित जैन, अनिल जैन, नीरज अग्रवाल, मनोज माहेश्वरी, अंकुर अग्रवाल, गौरव जैन, शंभू अग्रवाल, अनिल जैन, गुल्लू पलतानी, सुमन बिहारी, अनुपम, राजीव जैन, टाटा, अधीर अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल, अमित अग्रवाल, भोमिया जैन और अन्य सदस्य मौजूद रहे।