थाने में सो रही पुलिस, चोर दुकानों  में कर रहे चोरी

पूरा बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर की 1लाख98 हजार की चोरी

मया बाजार,अयोध्या।सुनील यादव
�पुलिस थाने में सो रही है और रात्रि में चोर घरों �दुकानों को साफ कर रहे हैं। आलम यह है कि पुलिस की सुस्ती से चोर चुस्ती में है। आए क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदात बढ़ रही है। बावजूद इसके पुलिस चोरों को पकडऩे की बजाए थाने में ड्यूटी बजा रही है। �बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने �उर्वरक की दुकान से पीछे से सेंध लगा कर �चोरी कर लिए।
मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के पूरा बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बिल्हार घाट क्रॉसिंग का है। रामदुलार मोरिया उर्वरक विक्रेता के नाम से संचालित दुकान मालिक रामदुलार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार को रात करीब 9:00 बजे दुकान बंद करके घर चला गया था जब शनिवार सुबह दुकान पहुंचा तो दुकान की पूर्व दिशा से सेंध मारी कर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 1लाख 98 हजार कैस तथा अन्य कागजात �चोरी कर लिया गया। वहीं स्थानीय पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।