मिलिए गोसाईगंज नगर के सच्चे समाजसेवी हनुमान सोनी से,जिसने पूरा जीवन अब लोगो के नाम कर दिया

(सुनील यादव)
गोसाईगंज, अयोध्या।
कहा गया है कि सेवा ही परम धर्म है। समाज सेवा से बढ़कर कोई कर्तव्य नहीं है।सेवा भावना से ही एक सफल समाज की स्थापना होती है। सेवा संकल्प को आत्मसात करने वाले गोसाईगंज नगर निवासी समाजसेवी हनुमान सोनी ने अपने सामाजिक, सांस्कृतिक, मानवीय सरोकारों से इसे चरितार्थ किया है।

समाजसेवी हनुमान सोनी की विशेषता है कि वह अपनी सोच और व्यापक सामाजिक-सांस्कृतिक और मानवीय सरोकार में सूक्ष्म अवलोकन का विनियोग करते हैं। समाज के लिए किसी भी क्षेत्र में किये जाने वाले योगदानों को आदर देते हैं। यथासंभव मदद करने को तत्पर रहते हैं। सरकार और समाज की नज़र जब पहुँचेगी तब पहुँचेगी! पर यदि कोई नेक कार्य,सेवा की सूचना यदि इन तक पहुँच गयी तो उस कार्य का अवश्य सम्मान होगा। यह सुनिश्चित है।
एक बातचीत में समाजसेवी गोसाईगंज नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई हनुमान सोनी कहते हैं कि'मेरा जीवन,मेरा संघर्ष,मेरा कर्म समाज और राष्ट्र के लिए हैं।'

53 वर्ष के हो चुके गोसाईगंज नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाजसेवी हनुमान सोनी बचपन से कुछ अलग,कुछ नया रचने-जीने की उनकी संकल्प शक्ति युवा शक्ति के लिए प्रेरक है। बचपन और किशोर वय से ही सामाजिकता और व्यापक सरोकार को जीते रहे हैं। समाजसेवी हनुमान सोनी जब लोगों को विविध समस्याओं से घिरे दिखते,परेशान होते दिखते तो विचलित हो जाते थे! सोचने लगते थे कि कैसे इन समस्याओं को दूर करूँ! यह इनके जेहन में कौंधता रहा। संघर्षशील आदमी की धूल,धूप,गर्मी,बरसात,जाड़े की हर समस्या,दुख,दर्द,आँसू हनुमान को परेशान करते थे। अपनी मेधा,मेहनत,संघर्ष,जिजीविषा के बल पर हनुमान सोनी ने बचपन के सपनों को कम वय में ही साकार किया। एक सफल उद्यमी के रूप में इन्होंने ज्वैलर्स के क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति दर्ज की। प्रतिभा,लगन और अनथक परिश्रम के बल पर एक सफल बिजनेस मैन के रूप में ख्यात हुए। ध्यान रहे,वैभव,ऐश्वर्य ने समाजसेवी हनुमान सोनी की सहजता,सज्जनता को कभी प्रभावित नहीं किया । उच्च मुकाम पर पहुँचकर भी वह व्यक्तित्व, शील,सरोकार के स्तर परसहज बने रहे। सहज जीवन जीते हैं। बड़े-बुजुर्गों का आदर,नगर के युवाओं से दोस्ताना प्यार,बंधुत्व और किसान, मजदूर, व्यापारी, मेहनतकश सबसे लगाव उनकी खास विशेषता है।


समाजसेवी हनुमान सोनी को एक सफल व्यवसाई से अधिक सामाजिक-सांस्कृतिक सरोकार संपन्न व्यक्ति की पहचान से इन्हें कहीं ज्यादा सुख मिलता है। उद्यमी तो बहुत हैं। किसी के वैभव,धन-संपदा की सीमा नहीं है। किसी से तुलना नहीं। सबके अपने काम हैं। पर,एक ऐसा उद्यमी जिसका मन समाज और राष्ट्र में रमता है। जीवन कैसे सुंदर बने! अपना देश कैसे सशक्त और संकल्पसिद्ध रहे! यह इनकी चिंताओं और चिंतन में सदैव रहता है।

समाजसेवी हनुमान सोनी के द्वारा समाज के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्य...!!समाजसेवी हनुमान सोनी आज सामाजिक-सांस्कृतिक-उद्यम के अपने मोर्चे पर विविध नवोन्मेषी कार्यों में लगे हैं, सामाजिकता, परोपकार,जनकल्याण,परहित जिसका अनिवार्य अंग है। दरअसल,सामाजिक होना ही मनुष्य होना है। सामाजिकता हमारी जरूरत है। युवा, किसान,ग्रामीण,श्रमिक, महिला, छात्र सब के हित में अपने स्तर से इन्होंने हमेशा लोगों की मदद की है। चाहे गोसाईगंज नगर के लिए फ्री में अंतिम संस्कार में ले जाने के लिए वाहन को खरीदकर लोगो के लिए समर्पित करना या फ़िर आर्थिक रूप से कमजोर अनेक परिवार की बेटियों के विवाह संपन्न कराने का पुण्य कार्य हो या आर्थिक तंगी के कारण बहुत से लोग स्वस्थ जीवन-यापन नहीं कर पाते और बीमार हो जाते हैं-- ऐसे अनेक लोगों की आर्थिक मदद,उनका इलाज करवाना ---यह इनके सर्वाधिक उल्लेखनीय कार्य हैं।
यही नहीं,मेधावी जरूरतमंद छात्रों की मदद,उनकी शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेवारी से अनेक बच्चे आज कामयाबी की मंजिल छू रहे हैं। नहीं तो उनकी पढ़ाई अधूरी रह जाती। गोसाईगंज नगर और इसके आस-पास के इलाकों में कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाकर उन्हें आर्थिक और मानसिक संबल प्रदान किया। युवाओं को "नर हो न निराश करो मन को.." की बराबर सीख देते रहते हैं। समाजसेवी हनुमान सोनी ने दिव्यांगजनों की मदद की। उनके लिए खुशियां बटोरने का प्रयास किया।
कोरोनावायरस जनित वैश्विक महामारी,कोविड-19से जूझ और लड़ रहे लोगों की हर- संभव मदद की। लोगों के बीच दैनिक जीवन यापन और सुरक्षा साधनों का वितरण तो किया ही उन्हें सांत्वना देकर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास भी किया। सर्व- साधारण जनों की सेवा और मदद के लिए सक्रिय- राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में ऐसे प्रयास करते रहते हैं जिससे न सिर्फ जनतंत्र में नये प्रतिमान स्थापित हों बल्कि राजनीतिक धारा में भी नई और वैकल्पिक राजनीति का समावेश और विकास हो। गोसाईगंज नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में आम जन- मानस की समस्याओं और उनके निस्तारण तथा जनजागरण के लिए पूर्णकालिक सामाजिक कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं। समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की यथासंभव आर्थिक,मानसिक और शारीरिक मदद कर जीवन को सार्थक बनाने के इनके निरंतर प्रयास जारी हैं। बिना किसी को बताए,बिना जनाये न जाने कितनों की इन्होंने मदद की। कोरोना काल से पूर्व,कोरोना काल और बाद में भी अनवरत इस पुनीत कार्य में अग्रणी रह कर कार्य कर रहे हैं। समाजसेवी हनुमान सोनी के कार्य,उनकी लगन और समाज तथा जीवन को सुंदर बनाने की चाह युवाओं के लिए,समाज की उन्नति की चाह रखने वाले हर व्यक्ति के लिए प्रेरणास्पद है।