नीट की परीक्षा में सफल होने पर मयंक को मिल रहीं बधाइयां,समाजसेवी हनुमान सोनी ने घर पहुंचकर दी बधाई...!!

गोसाईगंज, अयोध्या।
बुलन्द हौंसले और लगातार कठिन परिश्रम के दम पर गोसाईगंज नगर के मयंक गुप्ता ने नीट परीक्षा में सफलता अर्जित कर इलाके सहित जनपद का नाम रोशन किया है। उनकी कामयाबी पर मोहल्ले और कस्बे में खुशी की लहर है।

गोसाईगंज नगर निवासी सोना मेडिकल स्टोर के मालिक रामनाथ गुप्ता के पुत्र मयंक गुप्ता ने नीट परीक्षा में सफलता अर्जित किया है। उनकी कामयाबी की खबर मिलने पर गोसाईगंज नगर के समाजसेवी हनुमान सोनी ने मयंक गुप्ता के घर पहुंच कर गुलदस्ता देकर कामयाबी की बधाई दी ।बधाई देने वालों में व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हेमंत कसौधन, सभासद सुदीप मोदनवाल, राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, आसाराम गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, छोटूवर्मा आदि मौजूद है