किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में हुआ हरियाली तीज का आयोजन 

आगरा के किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय में सभी शिक्षिकाओं ने हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डाला और कुछ प्रश्न पूछे गए, जिसमें सभी ने बढ़ कर भाग लिया। इस पर्व में हरे रंग की थीम भी रखी गई जिसमें सभी शिक्षिकाओं ने हरे रंग के परिधान पहने व तरह तरह के खेल खेले। हरियाली तीज के इस पर्व पर विद्यालय के चेयरमैन वी.के. मित्तल, मनीष मित्तल ने इस पर्व के बारे में बताते हुए सभी शिक्षिकाओं को प्रथम, द्वितीय, व तृतीय घोषित किया और टीम को उपहार प्रदान किया, जिसमें रीना, स्वाति, प्रधानाध्यापिका सुनैना, कोऑर्डिनेटर नूपुर, राखी, मनीषा, मीनाक्षी, सविता, साधना, रंजना, नीलम, तनु, पूजा, नेहा, ममता, सुनीता, गीता, दीक्षा, शिवानी आदि अध्यापिका की सहभागिता रही।