निवर्तमान विधायक महेश गोयल के भागीरथी प्रयास को मिली सफलता, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को जमीन हुई हस्तांतरित

▪️राजस्व विभाग की जमीन को शिक्षा विभाग को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संचालित करने के लिए निःशुल्क हस्तांतरित किया

खेरागढ़। कस्बे में 32 वर्षों से चल रहा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खेरागढ़ की जमीन हस्तांतरण के मामले को खेरागढ़ के निवर्तमान भाजपा विधायक महेश गोयल के भागीरथी प्रयासों से सफलता मिल गई है। उत्तर प्रदेश प्रशासन के प्रमुख सचिव द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को आदेश पत्र जारी कर राजस्व विभाग की जमीन माध्यमिक शिक्षा विभाग को सशर्त निःशुल्क हस्तांतरित करने के आदेश जारी कर दिए है।

बता दें कि सन् 1988 से इंटर कॉलेज की बालिकाओं की शिक्षा लगभग तीन वर्षों तक एक निजी परिसर में संचालित होती रही लेकिन किन्हीं कारणों से वह परिसर खाली करा लिया गया जिसके बाद सन् 1991 में तत्कालीन खेरागढ़ के भाजपा विधायक बाबूलाल गोयल ने इस कॉलेज को राजस्व विभाग की जमीन पर बने पुराने तहसीलदार आवास में स्थानांतरित कराया था। जब से लेकर वर्तमान समय में यह कॉलेज इसी परिसर में संचालित है जो कि अब जर्जर होता चला जा रहा है।

� �इसी विधानसभा से भाजपा के विधायक रहे रमेशकांत लवानिया ने भी कॉलेज के लिए अथक प्रयास किए और साथ ही आरएसएस और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज की समस्याओं के बारे में जनप्रतिनिधियों और सरकारी मशीनरी को लगातार अवगत कराते रहे है।

�वहीं समाजसेवी हरीश त्यागी ने कॉलेज की सभी समस्याओं को प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी जोर शोर के साथ उठाया जिसके परिणाम स्वरूप यह सफलता मिली।�

� � �कॉलेज की सभी सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार द्वारा व्यवस्थाएं नहीं हो पाती थीं, क्योंकि जमीन माध्यमिक शिक्षा विभाग के नाम नहीं थी। जिसको देखकर कस्बे के समाजसेवी गिर्राज किशोर सिंघल ने कॉलेज परिसर में शौचालयों का निमार्ण कराया। गिर्राज किशोर सिंघल, धर्मेंद्र वर्मा और पप्पू ठाकुर आदि द्वारा बालिकाओं के बैठने के लिए फर्श भेंट किए गए और समय समय पर कॉलेज की अन्य व्यवस्थाओं में भी सहयोग किया।

� � � � �2017 में भाजपा से विधायक बने महेश गोयल ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की समस्याओं को अपनी प्राथमिकता में रखा और इसके लिए भागीरथी प्रयास करते रहे। निवर्तमान विधायक महेश गोयल के कार्यकाल के अंतिम समय में कुछ औपचारिकताएं चुनावी अधिसूचना के कारण शेष रह गई।�

� � � � �वह औपचारिकताएं उनके विधायक न रहने के बाबजूद निरंतर भागीरथी प्रयासों के चलते पूरी हो पाई जिसके परिणाम स्वरूप राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की स्वीकृति के बाद 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश प्रशासन के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को आदेश पत्र जारी कर राजस्व विभाग की जमीन माध्यमिक शिक्षा विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित कर दी गई। इस आदेश के बाद निवर्तमान विधायक महेश गोयल का भागीरथी कार्य पूर्ण हुआ।

�जिसको लेकर समाजसेवी हरीश त्यागी और क्षेत्रवासियों ने महेश गोयल का आभार व्यक्त कर महेश गोयल जिंदाबाद के नारे लगाए और कॉलेज में अध्ययन कर रही छात्राओं का मुंह मीठा कराया।

शिक्षा विभाग के नाम कागजों में जमीन आने के बाद अब फंड जारी होने का इंतजार है। फंड जारी होने के बाद इंटर कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जिसके बाद अध्ययन करने वाली छात्राएं कमरों में बैठकर पढ़ाई कर सकेंगी।

निवर्तमान विधायक महेश गोयल ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि यह जमीन माध्यमिक शिक्षा विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित की गई। अब कॉलेज की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो पाएगी।

समाजसेवी हरीश त्यागी ने कहा कि हमने तो कॉलेज की समस्याओं के लिए जंग छेड़ी थी जिस जंग को विराम निवर्तमान विधायक महेश गोयल के भागीरथी प्रयासों से मिला। हम सभी लोग बाबूजी महेश गोयल के आभारी हैं।