पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गाजा तस्कर को किया गिरफ्तार

पूरनपुर,पीलीभीत।गुरुवार को सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गांजे की बिक्री करते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्वारा आरोपी के पास से तलाशी लेने पर 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया।आरोपी के खिलाफ एनडीपीडी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण,अवैध शराब,अवैध शस्त्र व मादक पदार्थ नियंत्रण तथा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सेहरामऊ उतरी पुलिस रात्रि में क्षेत्र में गश्त कर रही थी।तभी पुलिस को सूचना मिली कि हाइवे पर स्थित ढाबे पर एक युवक गांजेकी पुड़ियों की तस्करी कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजीव सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने गांजे की तस्करी करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के पास से तलाशी लेने पर पुलिस ने 450 ग्राम गांजा बरामद किया।गिरफ्तार आरोपी खड़क सिंह पुत्र बलीराम निवासी नेपालगंज जो कि हाइवे पर स्थित ढाबे पर काम करता है। जिसको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने 450 ग्राम गाजा बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीडी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव सिंह चौहान, कांस्टेबल वसीम अहमद, कमर अब्बास, सौरभ शर्मा ,चिराग बालियान शामिल रहे।