डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में पौधा रोपण पर कार्यक्रम आयोजित

शाहाबाद मारकंडा, 12 जुलाई ( विजय कुमार ) : सोमवार को डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुगरफेड के चेयरमैन व विधायक रामकरण काला मुख्यातिथि रहे जबकि नगरपालिका के नवनिर्वाचित प्रधान गुलशन कवात्तरा सम्मानित अतिथि रहे। जसविंदर खैहरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर प्रधानाचार्य कंवल गाबा एवं अन्य सदस्यों ने स्कूल प्रांगण में तिलक एवं माल्यार्पण कर सभी का अभिनंदन किया।अतिथियों ने स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के सभागार में स्वागत गीत श्मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलमश् से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के वाइस चेयरमैन अनिल गुप्ता डीएवी लुक्खी के प्रधानाचार्य गजेंद्र शर्मा और विष्णु गुप्ता, जगबीर मोहड़ी, वन खंड अधिकारी सतबीर सिंह और आरडी गुप्ता, पंडित टेक चंद शर्मा, प्रभजीत सिंह जीता, कुलवंत शर्मा, हेमंत बंसल, विक्की सेठी, विजय ठुकराल,कमित सचदेवा, सविता गुप्ता और नपा के नवनिर्वाचित पार्षद ईशु कुमारी सचदेवा, रितु शर्मा, आरती गुप्ता, निशा ठुकराल, सुनील बत्तरा मौजूद रहे। इस अवसर पर स्कूल के सभागार में कक्षा नवमी के विद्यार्थियों के लिए वृक्षारोपण संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें बच्चों ने बढ़.चढ़ कर भाग लिया। विजेता विद्यार्थियों को स्कूल की तरफ से इनाम दिए गए। इस मौके पर स्कूल की तरफ से सभी अतिथियों को पौधे एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच का संचालन अध्यापिका भंवरप्रीत कौर ने किया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर अध्यापिका ज्योति खुराना, मोनिका वालिया, सीमा कपूर, सोनिया, हरदीप, हिमांशु और गैर शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।
शाहाबाद। स्कूल के प्रांगण में पौधा रोपित करते विधायक, नपा अध्यक्ष, प्राचार्य व गणमान्य।