पुष्पवर्षा कर किया प्रभातफेरी का स्वागत

शाहाबाद मारकंडा, 8 जुलाई ( विजय कुमार ) : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्री कृष्णा मंदिर सभा के सानिध्य में निकाली जा रही प्रभातफेरियों की कड़ी में सातवें दिन शुक्रवार की प्रभात फेरी हुड्डा निवासी कुलभूषण कोहली के परिवार की ओर से उनके निवास स्थान पर बुलाई गई । प्रभात फेरी प्रातः काल श्री कृष्णा मंदिर से चलकर आयोजन स्थल पर पहुंची जहां पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। श्री कृष्णा मंदिर के पंडित कमलेश्वर प्रसाद ने आयोजक परिवार से विधिविधान से पूजा अर्चना करवाई ततपश्चात भजन मंडली में शामिल त्रिलोक आहूजा, गिरीश आनंद, रवि शर्मा, हरदीप कुमार, राजिंदर सचदेवा, वेद गगनेजा, प्रिंस सचदेवा व शिवम नारंग ने भजनों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण व लाडली राधा रानी की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर विशेष तौर पर आमंत्रित सुगरफेड के चेयरमैन व विधायक रामकरण काला ने कहा कि श्री कृष्ण नाम से ही भक्त भव सागर से पार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा शहर धार्मिक व आपसी भाईचारे को कायम रखने में नम्बर एक है। आरती से पूर्व प्रभातफेरी के आयोजक परिवार को श्री कृष्णा मंदिर सभा की और से कान्हा जी की मनमोहक मूर्ति सप्रेम भेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। आरती के उपरांत कोहली परिवार की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर नपा अध्यक्ष गुलशन कवात्तरा, मंदिर सभा के प्रधान ढूंढ राज आनंद, सभा के सचिव रामकिशन हसीजा, मलिक विजय आनंद, अमित सिंघल, रीटा कोहली, संदीप घई, भावना घई, प्रेम भसीन, तमन्ना कोहली, आरव, अर्शिया, प्रवीण भोला, सुशिल शर्मा, मेघराज, राजकुमार गर्ग, सीता राम बत्तरा, विजय धवन, शशि कपूर, सोनिया मेहंदीरत्ता, सोनिया कपूर, राज मक्कड़, नवनीत सचदेवा सहित हुड्डा वासी मौजूद थे।
शाहाबाद। प्रभातफेरी के आयोजक कुलभूषण कोहली के परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते विधायक व सभा के सदस्य। फोटो 02