स्लोगन प्रतियोगिता में अनिष्का, नितिका, ज्योति व मनीषा रही प्रथम

शाहाबाद मारकंडा, 8 जुलाई ( विजय कुमार ) : शुक्रवार को सतलुज सी.से. स्कूल में जिला शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जल शक्ति अभियान के तहत स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्लोगन के माध्यम से बच्चों ने समाज में यह संदेश दिया कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पानी का हमेशा सही प्रयोग करना चाहिए और पानी को व्यर्थ नहीं बहने देना चाहिए। हमारे देश के विकास में हमारा यह प्रयास बहुत मायने रखता है। स्कूल प्रधानाचार्य डा. आरएस घुम्मन ने विद्यार्थियों को जल की उपयोगिता के विषय में एक प्रेरक उद्धबोधन दिया व कहा कि प्रर्यावरण के साथ निरंतर खिलवाड़ नही करना चाहिए। उन्होंने कहा आज के दौर में जल ही जीवन है और जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में जल है तो हम है जल है तो कल है, पानी की रक्षा देश की सुरक्षा, जल है असली सोना इसे कभी नही खोना आदि स्लोगन लिखे। इस प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से नितिका प्रथम, उर्वी द्वितीय तथा लवप्रीत तृतीय रहे। कक्षा दसवीं में ज्योति प्रथम, पूर्णिमा द्वितीय तथा सलोनी तृतीय रही। कक्षा ग्यारहवीं में मनीषा प्रथम, निशा द्वितीय तथा आदित्य तृतीय रहे। कक्षा बारहवीं में अनिष्का प्रथम, मनदीप और अलिशा द्वितीय, वंशिका और भावना तृतीय तथा जानवी को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया। निर्णायक मण्डल की भूमिका किरणदीप कौर और दिनेश कुमारी ने निभाई। इस मौके पर स्कूल के उपप्रधानाचार्य विरेन्द्र सिंह, प्रबंधक मनोज भसीन, रजनी चैधरी, अरूण कुमारी, मीना कुमारी, सुमित कुमार, संजीव कुमार आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
शाहाबाद। स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ प्रधानाचार्य डा. आरएस घुम्मन व अन्य। फोटो 01